टू लेन का काम लोगों के लिए बना सिरदर्द

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 घुमारवीं  —कंदरौर से हमीरपुर की ओर बन रहे टू लेन सड़क के कार्य की गति धीमी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टू लेन सड़क का कार्य धीमी गति होने के कारण जहां लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, वहीं दुकानदारों का बिजनेस भी ठप हो कर रह गया है। भगेड़ चौक के सैकड़ों दुकानदारों ने बताया कि सड़क का कार्य अधूरा छोड़ने के कारण सड़क से उड़ने वाली धूल से जहां दुकानों के अंदर रखा सामान खराब हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य पर भी इसका विपरित असर पड़ रहा है। व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र प्रसाद, प्रेमलाल, सतीश कुमार, अश्वनी कुमार, जय कुमार, प्रवीण चंद, सुरेश कुमार, मस्तराम, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, विजेंद्र कुमार, देवी राम, पवन कुमार, अशोक कुमार व राजेंद्र कुमार आदि दुकानदारों ने बताया कि सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिस कारण यहां से उड़ने वाली धूल सीधे अंदर दुकानों में रखे सामान को खराब कर रही है। साथ ही कई बीमारियों के होने का भय बना हुआ है। उन्होंने कि जब से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से दुकानों का कार्य बिलकुल ठप होकर रह गया है तथा रोटी के लाले पड़ने शुरू हो गए हैं। दुकानदारों का कहना है यदि एक हफ्ते के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो दुकानदारों चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App