ददाहू कालेज में चहल-पहल पहले दिन बिके 22 प्रोस्पेक्टस

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —प्रदेश भर के कालेजों में नए सत्र की एडमिशन का दौर शुरू होते ही रौनक बढ़ गई है। वहीं नए खुले कालेजों में भी एडमिशन का दौर शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की 25 पंचायतों के केंद्र बिंदु रेणुकाजी ददाहू कालेज के लिए भी सोमवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेणुकाजी ददाहू कालेज का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे संगड़ाह कालेज के प्रिंसीपल दिनेश भारद्वाज ने सोमवार को ददाहू कालेज की एडमिशन प्रक्रिया को शुरू करवाया। यहां प्रथम दिन ही नए खुले कालेज के लिए छात्रों और अभिभावकों में उत्साह नजर आया तथा प्रथम दिन ही 22 एडमिशन फार्म बिके, जिसमें सबसे अधिक संख्या लड़कियों की दर्ज की गई है। प्रथम दिन की एडमिशन प्रक्रिया में आर्ट्स विषयों को लेकर फार्म भरे गए हैं, जबकि कॉमर्स संकाय भी यहां मौजूद हैं। प्रिंसीपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि प्रथम सत्र की एडमिशन के लिए हिंदी, अंग्रेजी, हिस्ट्री, इकोनोमिक्स, राजनीनिक, विज्ञान विषयों के साथ एडमिशन की जा रही है, जबकि कॉमर्स संकाय में भी एडमिशन रेणुकाजी कालेज में पहले सत्र से हो रही है। 25 पंचायतों के केंद्र बिंदु श्रीरेणुकाजी कालेज के लिए खासतौर उन लड़कियों को यह कालेज वरदान साबित होगा, जो कि जमा दो के बाद दूरदराज के क्षेत्रों और शहरों में उच्च शिक्षा के लिए नहीं जा पा रही थीं। प्रिंसीपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि 28 से 30 जून तक फीस जमा करवाने की डेट रखी गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रथम सत्र में ही यहां एडमिशन की संख्या 100 पार कर जाएगी, जिसके चलते जल्द ही यहां पर फैकल्टी की तैनाती की जानी है। श्रीरेणुकाजी ददाहू कालेज में प्रथम दिन धारटीधार के बिरला स्कूल की स्कॉलर 90 प्रतिशत अंक जमा दो में अर्जित करने वाली आकांक्षा ने फार्म भरा तथा नए खुले नजदीकी कालेज रेणुकाजी ददाहू में अपनी आस्था दिखाई, जिसके चलते एडमिशन कमेटी ने भी छात्रा का उत्साहवर्धन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App