दुनिया भर में बजेगा हिमाचली खिलाडि़यों का डंका

By: Jun 5th, 2018 12:05 am

आशीष कजाकिस्तान, वीरेंद्र रूस में बरसाएंगे मुक्के

सुंदरनगर— सुंदरनगर के बॉक्सर आशीष चौधरी कजाकिस्तान और वीरेंद्र ठाकुर रूस में मुक्के का दम दिखाने के लिए रवाना हो गए है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले लंबे समय से एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रहे थे। अब दोनों खिलाडि़यों का इंटरनेशनल बॉक्सिंग में चयन होने से सुंदरनगर सहित प्रदेश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आशीष चौधरी कजाकिस्तान में चार जून से 11 जून तक होने जा रहे प्रेजिडेंट कप में भारत की तरफ से 75 किलो भार वर्ग में दम भरेंगे। वहीं, वीरेंद्र ठाकुर भी रूस में पांच जून से 13 जून तक होने जा रही उमखनोव मेमोरियल प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 91 किलोभार वर्ग में उतरेंगे। दोनों खिलाडि़यों ने इस कामयाबी पर बॉक्सिंग कोच नरेश कुमार व बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के पदाधिकरियों का आभार जताया है।

रेनबो इंटरनेशनल के कार्तिक-विकल्प एशियन बास्केटबाल में दिखाएंगे दम

नगरोटा बगवां — एशियन बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्र कार्तिक वत्स और विकल्प ठाकुर सिलेक्ट हुए हैं। यह प्रतियोगिता भारतीय खेल विकास बोर्ड द्वारा मलेशिया में पांच से 15 जून तक करवाई जाएगी। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने बताया कि यह चयन बच्चों व कोच की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बच्चों तथा बास्केटबाल कोच नैना को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को बेहतर प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App