नशे की रोकथाम को आगे आएं युवा

By: Jun 20th, 2018 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब— एसडीएम राकेश कुमार गर्ग ने मंगलवार को गांव के सरपंचो, पंचों और खासकर युवाओं को डिपो मुहिम मे शामिल होने की आमंत्रण देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का योगदान महत्तवपूर्ण साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को जमीनी स्तर पर नशे के नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया जाना चाहिए। एसडीएम राकेश कुमार ने प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से अपील की कि यह एक मौका है कि वे लोक हित की ऐसी बातें अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर अपने चारों ओर के लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करें।  इस दौरान अन्य अधिकारियों ने कहा कि नशा एक गंभीर रोग है, जो मित्र, समाज, रिश्तेदारों और परिवार को प्रभावित करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह  नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता फैलाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App