नशे के खिलाफ आपरेशन प्रबल प्रहार, 100 गिरफ्तार

By: Jun 23rd, 2018 12:02 am

सिरसा— हरियाणा के सिरसा में जिला में पुलिस के छेड़े ऑपरेशन प्रबल प्रहार के तहत दो महीने में 68 अभियोग दर्ज कर 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हमीद अख्तर ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि अभियान के तहत 13 किलो 180 ग्राम अफीम, तीन किलो 87 ग्राम 641 मिली ग्राम हेरोइन, 59 ग्राम 500 मिली ग्राम स्मैक, 1576 किलो 220 ग्राम चूरापोस्त, 52272 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 2000 कैप्सूल, 138 बोतल नशीली दवाई, 638 ग्राम  नशीला  पावडर व चार किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 137 मामले दर्ज कर 183 लोगों को गिरफ्तार कर, 66749 बोतल देशी शराब, 163 बोतल, 2158 बोतल अंग्रेजी शराब, 1754 बोतल बीयर, 352 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और अवैध शराब की चार चलती भट्ठियां बंद कराई गईं। जिला पुलिस की ओर से शराब तस्करो पर की गई कार्रवाई की वजह से करीब दो माह की अवधि के दौरान सरकार के राजस्व में करीब एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।  पुलिस अधीक्षक के अनुसार आमजन के सहयोग से पुलिस की ओर से चलाए गए आपरेशन प्रबल प्रहार को विशेष कामयाबी मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App