न्यू टाउन में स्थापित हों जलमग्न मंदिर

By: Jun 25th, 2018 12:10 am

बिलासपुर —पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी की वार्षिक बैठक विश्वकर्मा मंदिर में हुई। कमेटी के महासचिव राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बैठक में छह मई, 2018 को हुई दंगल के आय-व्यय ब्यौरे के साथ पूरे सालभर का ब्यौरा रखा गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने विस्तारपूर्वक चर्चा के उपरांत आय-व्यय के पूर्ण ब्यौरे को पास किया गया। इस अलावा कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रधान हुसैन अली के सक्षम कुछ सुझाव भी रखे गए, जिन्हें आगामी होने वाले बैठक में अमलीजामा पहनाया जाएगा। प्रधान हुसैन अली ने दंगल के सफल आयोजन के लिए अखाड़ा कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्या को बधाई दी। कमेटी के महासचिव राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बैठक में पुराने शहर की जलमग्न धरोहरों को लेकर भी चर्चा व चिंतन किया गया और सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई कि पुराने बिलासपुर के मंदिरों व पीरथानों को न्यू टाउन बिलासपुर में स्थान मिलना आवश्यक है।  कमेटी ने संस्कृत एवं भाषा विभाग से मांग की है कि जलमग्न हुई धार्मिक धरोहरों को पुनः नए शहर में स्थापित किया जाए। इस मौके पर ओम प्रकाश मेहता, सुखराम चौहान, राकेश ठाकुर, प्रकाश चंद, कृष्ण कुमार, कमल किशोर, राजकुमार, रामलाल शर्मा, जगदीश कौंडल, गफूर मोहम्मद, गुलाब सिंह ठाकुर, हबीव खान, विपिन कुंदी, रतन लाल, जितेंद्र कौंडल, सुनील पंवार, रमेश कुमार, प्रेम सोनी, हरदेव व इंद्र सिंह कौंडल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App