पर्यटक वाहनों पर बढ़ाए टैक्स से आपरेटरों में रोष

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

मनाली – पर्यटक वाहनों पर बढ़ाए गए टैक्स पर सरकार को पुनः विचार करना चाहिए। मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले पर्यटक वाहनों पर लगाए गए भारी भरकम टैक्स के बारे में प्रदेश सरकार एक बार पुनः विचार करे। उन्होंने कहा कि भारी भरकम टैक्स से बाहरी राज्यों के आपरेटरों में आक्रोश है। इस निर्णय से हिमाचल के पर्यटन पर भी विपरीत असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि 25 जून को प्रदेश सरकार के साथ होने वाली बाहरी राज्यों की आपरेटरों की बैठक में प्रदेश सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले, ताकि प्रदेश की पर्यटन पटरी पर गाडि़यां दौड़ती रहें। केंद्र और हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि 1900 करोड़ की राशि मिलने से प्रदेश में पर्यटन का आधारभूत ढांचा विकसित होगा। उन्होंने बालीवुड की रेस थ्री फिल्म पर मनाली को लेकर की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया। श्री ठाकुर ने कहा कि इस  फिल्म में राजनीतिज्ञों और धन्नासेठों को मनाली में अय्याशी करते हुए दिखाया गया है, जिसको लेकर पर्यटन व्यवसायियों में भारी रोष है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App