पांवटा अस्पताल में हर दिन 700 ओपीडी

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —जिला सिरमौर के सबसे व्यस्तम सिविल अस्पतालों में से एक पांवटा सिविल अस्पताल में ओपीडी की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। यहां पर हर दिन औसतन 700 मरीजों की ओपीडी दर्ज हो रही है। यहां ओपीडी तो बढ़ती जा रही है, लेकिन उस हिसाब से चिकित्सकों के पद नहीं बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं। परिणामस्वरूप एमर्जेंसी मे बैठे चिकित्सक को मरीज अटेंड करने के लिए ओपीडी मे बैठना पड़ रहा है। ओपीडी बढ़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले छह माह में यहां पर मरीजों की ओपीडी करीब एक लाख पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक पांवटा का सिविल अस्पताल 100 बिस्तरों वाला होने के कारण यहां पर 18 डाक्टरों की टीम होनी चाहिए, लेकिन यहां पर डाक्टरों के कई पद खाली हैं। इसके अलावा कुछ नाइट, कुछ छुट्टी, सड़क हादसे, पुलिस केस के मेडिकल करने के लिए व कई आपातकालीन ड्यूटी पर होते हैं। अब जो पांच-सात डाक्टर ओपीडी के बच जाते हैं उनके सामने 700 मरीजों की लंबी कतार होती हैं। पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल उतराखंड, हरियाणा व उत्तरप्रदेश की सीमा पर है। हिमाचल के साथ लगते क्षेत्रों से मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। इसके अलावा पांवटा साहिब में शिलाई विधानसभा क्षेत्र, नाहन विधानसभा क्षेत्र, रेणुका विधानसभा क्षेत्र के लोग भी इलाज के लिए यही आते हैं, जिस कारण ओपीडी लगातार बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण क्षेत्र में लगातार बढ़ते हादसों के कारण गंभीर अवस्था में यहां पर इलाज की सुविधा नहीं है। अस्पताल मे आधुनिक ट्रामा सेंटर भी नहीं हैं। औद्योगिक व खनन क्षेत्र होने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। यहां पर इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को उतराखंड व पीजीआई में जाना पड़ता है। कई बार गंभीर रूप से घायल मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ  व डाक्टरों के पद 100 बिस्तरों के अनुपात में नहीं है।पांवटा सिविल अस्पताल में एक पुरुष महिला विशेषज्ञ चिकित्सक व एक महिला चिकित्सक को प्रतिदिन ओपीडी के अलावा औसतन चार से पांच महिलाओं की डिलीवरी भी देखनी होती है। अस्पताल में हर महीने 150 से अधिक महिलाओं की डिलीवरी हो रही है। इस बहुमंजिला भवन की हालत यह है कि नए भवन में ओपीडी ग्राउंड फ्लोर पर होने के कारण पहले तो पर्ची के लिए लंबी लाइन लगी रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App