पुल तैयार बस उद्घाटन का इंतजार

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

राजगढ़ – उपमंडल राजगढ़ के यशवंत नगर में गिरि नदी पर बना पुल लगभग तीन माह पूर्व तैयार हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके इसका उद्घाटन नहीं किया जा रहा है। तत्त्कालीन सरकार द्वारा इस पुल के लिए लगभग 2.40 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन चुनाव से पूर्व निर्माण पूरा न होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं किया जा सका। गौर रहे कि पुराने पुल की हालत खस्ता है और यह कभी भी ढह सकता है। वैसे भी यह पुल  दस टन भार तक के लिए पास है, लेकिन पिछले कई वर्षों से 18-20 टन के ट्राले इस पुल से गुजरते हैं। यह सौभाग्य ही है कि यह पुल अपनी कैपेस्टी से अधिक भार सह रहा है और अभी तक सही सलामत है। इस वर्ष भी टमाटर, आड़ू, लहसुन आदि का सीजन अपने चरम पर है और रोजाना दस टन से अधिक के ट्राले इस पुल पर से गुजर रहे हैं। विभाग ने भी दस टन से अधिक वाहनों के गुजरने संबंधी हिदायत वाला बोर्ड लगाकर रखा है, लेकिन सेब सीजन तक 20 टन तक के हजारों वाहन इस पुल पर से गुजरते हैं। जानकारी के अनुसार पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाया जाना है और इसी कारण इसमें विलंब हो रहा है। भाजपा विधायक सुरेश कश्यप मुख्यमंत्री दौरे का आयोजन कर पच्छाद की कुछ मुख्य मांगें भी उनके समक्ष रखना चाहते हैं जो अच्छी सोच है। मुख्यमंत्री का दौरा अवश्य ही कुछ सौगातें लेकर आएगा, लेकिन पुल तैयार होने के बावजूद विलंब अवश्य ही दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है। लोगों का कहना है कि जानबूझकर दुर्घटना का इंतजार न किया जाए और शीघ्र-अतिशीघ्र मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करे। उधर, इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय जोशी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुल बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उधर, पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप का कहना है कि अगले महीने तक पुल का उद्घाटन करवाने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App