पूजा-अर्चना के साथ पिपलू मेले का आगाज

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 बंगाणा —ऊना जिला का प्राचीन एवं ऐतिहासिक तीन दिवसीय पिपलू मेला शुक्रवार को पारंपरिक पूजा-अर्चना एवं झंडा रस्म के साथ शूरू हुआ। इस मौके पर ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियों एवं वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने पिपलू मेले को लेकर प्रकाशित एक स्मारिका का भी विमोचन किया। इससे पहले पारंपरिक ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं बैंड-बाजों के साथ मेला कमेटी द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश व जिला वासियों को जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला कांगडा, हमीरपुर तथा ऊना जिलों के धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक मिलन का प्रतीक है।  उन्होंने कहा कि, जहां पर्यटन की दृष्टि से पिपलू का अपना ऐतिहासिक महत्त्व है तो वहीं सोलह सिंगीधार के किलों, गोविंदसागर झील सहित अनके ऐसे स्थान मौजूद हैं, जहां पर पर्यटन दोहन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कुटलैहड क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार ने पैसा स्वीकृत कर दिया है तथा इस दिशा में जल्द कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार ने 21 करोड़ रुपए की पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा एक वर्ष के अंदर इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने पिपलू मंदिर के जीर्णोंद्धार कार्य के लिए 30 लाख जबकि प्राचीन नौण तालाब के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्राकृतिक पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत भवन पिपलू के साथ सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए चमियाडी व कोट के बीच में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भी खोला जाएगा। इससे पहले मेला कमेटी की ओर से प्रधान पिपलू विपन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया, जबकि एसडीएम एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन एवं इतिहास के बारे में प्रकाश डाला। वीरेंद्र कंवर ने ज्योति प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आगाज किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जाने माने लोक गायक करनैल राणा ने अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं का जमकर मनोरजंन किया। इस बीच सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कांगड़ा के नाटय दल ने भी सरकारी योजनाओं का बखान कर  लोगों का मनोरंजन भी किया। इस बीच विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार, मेला अधिकारी एवं तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह, पशुपालन विभाग के निदेशक डा. सुदेश चौधरी, डीएफओ यशुदीप सिंह, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम, बीडीओ सोनू गोयल, जिला परिषद सदस्य इंदु बाला, मंडल महामंत्री चरणजीत शर्मा, मास्टर तरसेम लाल, राजेंद्र मलांगड, पिपलू प्रधान विपन कुमार, उपप्रधान गुलाम दीन, विजय शर्मा, सुरेंद्र, मदन राणा सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App