प्रिंसीपल की शिमला में मीटिंग, डाइट में ताला

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 नाहन —नाहन स्थित डाइट के प्रिंसीपल का आफिस सोमवार को दिन भर ताले के हवाले रहा। साहब नाहन से किसी विभागीय बैठक के सिलसिले में शिमला गए, तो आफिस में ताला लगाकर चलते बने। प्रिंसीपल कार्यालय से ही पूरे डाइट का इंटरनेट सिस्टम आपरेट होता है, जो दिन भर ठप रहा। डाइट प्रिंसीपल द्वारा आफिस में नियमों को ताक पर रखकर जो ताला लगाया गया, उससे डाइट नाहन की किसी भी प्रकार की सरकारी व विभागीय मेल भी चैक नहीं हो सकी। डाइट में स्कूली स्तर पर चैस शुरू करने को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला सोमवार को शुरू हुई। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिला भर से आए शिक्षकों के लिए प्रोजेक्टर की आवश्यकता थी, परंतु प्रोजेक्टर भी प्रिंसीपल आफिस में ही ताले बंद रहा। इसके अलावा डीएलएड के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओं के फार्म भी इंटरनेट बंद होने की वजह से नहीं निकाल पाए। इंटरनेट सिस्टम बंद होने से डाइट का पूरा आधिकारिक कार्य जो मेल पर आता-जाता है, वह भी बंद रहा। योग के सिलसिले में कुछ लोगों को प्रधानाचार्य आफिस में सोमवार को बुलाया गया था, वह भी बैरंग ही ताला देखकर लौट गए। डाइट के करीब तीन दर्जन फैकल्टी के मेंबर भी इंटरनेट की सुविधा बंद होने से नेट का कार्य नहीं कर पाए। कोई भी सरकारी अधिकारी यदि अवकाश या बैठक के सिलसिले में कार्यालय में उपस्थित नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में वे अपना आफिस लॉक नहीं कर सकते। उनकी अनुपस्थिति की स्थिति में कार्यवाहक अधिकारी को तमाम कार्य का जिम्मा दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App