फौजी ने मुकाबला कर खदेडे़ चोर 

By: Jun 15th, 2018 12:07 am

रायपुर बबेहड़ गांव में बदमाशों ने किया हमला, एक अन्य घर में भी मचाया शातिरों ने उत्पात

दौलतपुर चौक – क्षेत्र के गांव रायपुर बबेहड़ गांव में दो घरों में बुधवार रात्रि को चोरी, लूटपाट और गुंडागर्दी की घटनाएं प्रकाश में आई हैं। जिससे लोग अपने ही घरों में दहशत के साए में जी रहे हैं। दौलतपुर चौक-तलवाड़ा रोड़ के किनारे कुएं के नजदीक घर में बुधवार रात्रि  लगभग अढ़ाई बजे अज्ञात तीन चोर किशोरी लाल के घर में घुसे। पीडि़त किशोरी लाल ने बताया कि उनके घर का गेट बंद था और चोरों ने दीवार फांदकर आंगन में सो रहे उनके फौजी बेटे सुनील और बहू अनुराधा पर डंडों से प्रहार कर दिया। फौजी बेटे सुनील ने उनका डटकर मुकाबला किया और शोर मचाया जिस पर तीनों अज्ञात चोर भाग खड़े हुए, परंतु तब तक उनकी बहू डंडे के प्रहार से घायल हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि बहू अनुराधा की बाजू फ्रैक्चर होने के साथ-साथ सिर पर भी चोटें आई हैं, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। तत्पश्चात अज्ञात तीन चोर दौलतपुर चौक के बस स्टैंड के नजदीक दुकान चलाने वाले रविंद्र राणा सपुत्र जयदेव सिंह राणा के दौलतपुर चौक-तलवाड़ा रोड के किनारे स्थित बबेहड़ गांव के घर में घुसे। पीडि़त रविंद्र राणा ने बताया कि उनके घर का गेट बंद था और मध्य रात्रि तीन अज्ञात चोर दीवार क्रॉस करके घर में आए और दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलने को कहा। जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और उनसे मारपीट शुरू कर दी। जब उसने अपनी पत्नी शोभा राणा सहित अज्ञात चोरों से मुकाबला किया तो अचानक एक चोर ने उसके सिर के ऊपर लोहे की रॉड दे मारी। इससे ये लहूलुहान हो गए और उनसे जान की भीख मांगी। जिस पर चोरों ने उनकी एक हीरे की अंगूठी, कम्प्यूटर दो हार्ड डिस्क, 15 हजार की नकदी और एक एटीएम कार्ड लेकर रफू-चक्कर हो गए। पीडि़त रविंद्र के सिर पर छह टांके लगे हैं। उधर, पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गगरेट चैन सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया, हैड कांस्टेबल पुष्पिंद्र, भाग सिंह, कमल, जतिंद्र मिन्हास, रायेपुर ग्राम पंचायत के प्रधान शक्ति राणा इत्यादि घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। थाना प्रभारी चैन सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ऊक्त घटनाओ का कड़ा संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 418, 382, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बबेहड़ और रायपुर के दोनों घरों का जायजा लिया है जहां मारपीट और चोरी की घटना हुई और आगामी करवाई शुरू किए दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App