बबेली नेचर पार्क में घराट से बिजली

By: Jun 21st, 2018 12:04 am

मनाली— आपने प्रदेश में बहुत से पार्क देखें होंगे ओर इन पार्कों में आराम व व्यायाम भी किया होगा, लेकिन बिजली पैदा करने वाला पार्क नहीं देखा होगा, जहां लोग घूमने भी आते हैं और थकान भी उतारते हैं। वन विभाग कुल्लू द्वारा बबेली में तैयार किए गए नेचर पार्क में जहां विभाग बिजली पैदा कर पार्क को रोशन कर रहा है, वहीं इसे अगामी समय में बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रहा है। झील के पानी से बिजली तैयार कर अपनी जरूरत पूरी करने वाला नेचर पार्क बबेली प्रदेश में पहला पार्क है, जहां घराट से बिजली तैयार की जा रही है। ग्रीन एनर्जी कंसेप्ट पर आधारित नेचर पार्क में हाइडल इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट व पन चक्की स्थापित की गई है। इनके माध्यम से यहां 2.6 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। यहां तैयार होने वाली बिजली से पार्क में खर्च होने वाली बिजली की आपूर्ति को पूरा किया जा रहा है, जिससे शाम के समय पूरा पार्क रोशनी से जगमगाता है, वहीं वन विभाग इसी घराट को विस्तृत कर अधिक बिजली बनाने की भी योजना तैयार कर रहा है, जिससे पार्क के अंदर अन्य गतिविधियों को भी चलाया जा सके और यहां आने वाले सैलानियों को मनोरंजन के साधन मिल सके। इसके लिए वन विभाग ने एक प्रारुप भी तैयार किया है और उसे मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है। प्रारूप को मंजूरी मिलते ही यहां घराट को बड़ा किया जाएगा और उससे बिजली का अधिक उत्पादन किया जाएगा। पार्क प्रबंधन द्वारा अभी नेचर पार्क में कृत्रिम झील का निर्माण किया गया है। इसमें लोगों को नौका विहार की सुविधा भी दी जा रही है, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व अन्य प्रबंध किए गए हैं। कुल्लू-मनाली हाई वे के किनारे वन विभाग ने एक बेहतरीन पार्क बनाया है। इसे चंडीगढ़ के रोज गार्डन की तर्ज पर तैयार किया गया है। पार्क में कृत्रिम झील, नौका विहार, बच्चों के झूले और स्लाइड्स की व्यवस्था तो है ही इसी के साथ ब्रिज, रिवर क्रॉसिंग,  यूजिकल फाउंटेन, वॉटर फाल पेंटिंग्स सभी को आकर्षित करती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App