बाजार में 15 दुकानदारों का सामान जब्त

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

चंबा —नगर परिषद ने शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़कर सरकारी भूमि को दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इस दौरान सड़क पर दुकानदारी सजाए बैठे 15 दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। बाद में यह सामान संबंधित दुकानदार से जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा गया। इसके साथ ही दुकानदारों को भविष्य में सड़क पर दुकानदारी न सजाने की हिदायत भी दी गई। अन्यथा आगामी निरीक्षण के दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदारों के साथ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई। नगर परिषद व पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई डीसी हरिकेश मीणा के निर्देशों पर अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद तहसीलदार कम नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जेसी शर्मा की अगवाई में पुलिस व नगर परिषद के कर्मचारियों की एक टीम ने वाहन सहित बाजार में दबिश दी। इस दबिश के दौरान टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया। इस टीम ने शहर के मुख्य बाजार के अलावा ओल्ड सब्जी मंडी व डोगरा बाजार का भी निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजार में दुकानदारों के बडे अतिक्रमण से सड़कें सिकुड़ कर रह गई हैं। इस कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के अलावा पैदल आवाजाही भी मुश्किल भरी होकर रह गई है। लोगों की मुश्किलों व शिकायतों को देखते हुए ही नगर परिषद ने  पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर सड़कों को दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App