बारिश के बीच बिछा दी कोलतार

By: Jun 18th, 2018 12:10 am

पद्धर —लोक निर्माण विभाग मंडल मंडी नंबर वन के तहत पर्यटन स्थल बरोट को जाने वाले राज्य मार्ग घटासनी-बरोट पर रविवार को बारिश के बीच लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर टायरिंग बिछाने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। विभाग की इस कार्रवाई से राज्य मार्ग से गुजरने वाला हर शख्स हैरान था। बस सड़क काली हो जाए, चाहे दो दिन बाद फिर उखड़ जाए। विभाग द्वारा औपचारिकता निभाने का यह खेल पूरे प्रदेश में जारी है। बता दें कि रविवार को विभागीय मशीनरी द्वारा घटासनी-बरोट मार्ग पर घटासणी से झटिंगरी के बीच मार्ग पर टायरिंग की जा रही थी। इस बीच पर्यटन नगरी बरोट को जाने वाले सैलानियों को टायरिंग के कार्य के चलते कतारों में लगना पड़ा। ऐसे में बारिश के बीच टायरिंग करने के मामले को सैलानियों में सोशल मीडिया पर उछाला और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाए। विभाग के साइट पर तैनात इंजीनियर भी इस कारनामे को लेकर कोई जवाब नहीं दे सके। सोशल मीडिया में तो यहां तक सवाल खड़े किए गए हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में बारिश के बीच सड़कों की टायरिंग हो रही है और पूछने वाला कोई नहीं। रविवार को टायरिंग का कार्य सिल्हास्वाड़ के पास चला हुआ था। बता दें कि इस मार्ग पर जब-जब भी टायरिंग हुई, वह बरसात के मौसम में ही उखड़ जाती है। बारिश के बीच बिछाई गई टायरिंग की भी लोगों ने कोई परिपक्वता की उम्मीद नहीं रखी है। मामले को लेकर अवकाश के चलते अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडी नंबर वन से बात नहीं हो सकी। उधर, विभाग के एसडीओ आरएल ठाकुर का कहना है यह अंतिम टिप्पर था। अचानक तेज बारिश आ गई। इस दौरान कार्य को रोककर बारिश थमने के बाद दोबारा कार्य शुरू किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App