बारिश-तूफान ने हिलाया हिमाचल

By: Jun 17th, 2018 12:20 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश में बरसात से पहले ही मौसम ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और तूफान ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते 24 घंटों के दौरान आंधी से कालाअंब में एक धागा उद्योग की छत उड़ गई, जिससे लाखों के नुकसान की सूचना है, वहीं लूहरी में भारी बारिश के चलते नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के तहत प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर रविवार को भी प्रचंड आंधी के साथ झमाझम बारिश होगी। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर में मौसम खराब बना रहेगा, जबकि राज्य के मैदानी इलाकों सहित उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 19 जून से मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में शनिवार सुबह और बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से पश्चिमी हवाओं के साथ आए धूल के कण छंट गए हैं। वहीं बारिश से अधिकतर तापमान में एक से आठ डिग्री तक की गिरावट आई है। लोगों ने बारिश के बाद गर्मी से राहत पाई है। बारिश के चलते सुंदरनगर, भुंतर और हमीरपुर को छोड़कर शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। केलांग में 8.0, ऊना में 7.0, सोलन में 6.0, नाहन में और डलहौजी में 3.0 डिग्री तक तापमान लुढ़का है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर रविवार को भी प्रचंड, आंधी व बारिश होगी। कई जगह भारी बारिश भी हो सकती है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों 22 जून तक मौसम खराब रहेगा।

कहां- कितनी बारिश हुई

बीते 24 घंटों के दौरान कंडाघाट में 65.0, कुमारसैन में 39.0, गगल, कोटखाई में 32.0, पालमपुर में 29.0, धर्मपुर में 25.0, ऊना में 24.0, धर्मशाला, पंडोह में 22.0 और मंडी में 11.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। रविवार को बारिश होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App