बिजली की तारों से निकल रहीं चिंगारियां

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

नेरचौक – नगर परिषद नेरचौक के डडौर वार्ड में हर दूसरे-तीसरे दिन बिजली की तारों में स्पार्किंग से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों द्वारा कई मर्तबा विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्या ज्यूं की त्यूं बनी हुई है, लेकिन विभाग इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठा हुआ है। जगदीप राणा, गुरदास, सन्नी चौधरी, अंबी चौधरी, मिर्जा, कपिल सिंह सेन, अजय राणा, मलूका, बॉबी ठाकुर, बबलू शर्मा, राजू, देवेंद्र सेन, अमिता सेन, धनवंती, पूनम, हेमलता इत्यादि का कहना है कि करीब दो-तीन महीनों से आए दिन सुबह सवेरे तारों में स्पार्किंग होने पर धमाके के साथ बिजली गुल हो जाती है। स्पार्किंग से खेतों में काम कर रहे किसानों को अपनी जान बचा वहां से भागना पड़ता है। वहीं सुबह-सवेरे घरेलू रोजमर्रा के कार्यों में भी बाधा उत्पन्न होने के साथ-साथ बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा बना हुआ है। किसानों का कहना है कि उनके खेतों के ऊपर से गुजरने वाली तारें ढीली होने के कारण स्पार्किंग हो रही है, लेकिन बिजली कर्मचारी अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए किसानों द्वारा टमाटर की सिंचाई को लगाई गई मोटरों को इसकी मुख्य वजह बता पल्ला झाड़ लेते हैं। विभाग कार्यालय में रोजाना समस्या को लेकर दूरभाष पर शिकायत करने के उपरांत ही 11 बजे के आसपास पुनः बिजली सुचारू हो पाती है। स्थानीय बाशिंदों के साथ-साथ व्यवसायी भी समस्या से परेशान हैं। छोटी-बड़ी इंडस्ट्रीज चलाने वालों का कहना है कि सुबह जब वे अपने कारखानों एवं दुकानों में कार्य करने पहुंचते हैं, तो बिजली गुल पाते हैं। इससे सुबह के कार्य निपटाने में परेशानी आ रही है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App