बिलासपुर में इंडस्ट्रियल ऑयल फैक्टरी!

By: Jun 22nd, 2018 12:15 am

हिमाचल के पहले कारखाने के लिए जिला प्रशासन तैयार कर रहा प्रोपोजल

बिलासपुर— बिलासपुर जिला में हिमाचल का पहला इंडस्ट्रियल ऑयल तैयार करने वाला कारखाना स्थापित किया जाएगा। यह इंडस्ट्रियल ऑयल नगर निकायों द्वारा एकत्रित किए जाने वाले प्लास्टिक कचरे से तैयार होगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने योजना पर काम शुरू कर दिया है। अभी बिलासपुर शहर के आसपास और अन्य स्थानों पर उपयुक्त जमीन की तलाश तेज कर दी है। जमीन चयन के साथ-साथ कार्ययोजना पर काम चल रहा है, जिसे स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। यदि योजना के तहत सब ठीक रहता है, तो बिलासपुर में इंडस्ट्रियल ऑयल तैयार करने वाला पहला कारखाना लगेगा। इस कारखाने में प्लास्टिक कचरे से बिजली तैयार करने की भी योजना है। स्वीडन में यह तकनीक कामयाब हुई है और प्लास्टिक कचरे से इंडस्ट्रियल ऑयल तैयार किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि स्वीडन की तकनीक पर भी स्टडी की जा रही है, जबकि चंडीगढ़ में भी ऐसी एक इंडस्ट्री है और देश के अन्य राज्यों में भी यह इंडस्ट्री हो सकती है। ऐसे में बिलासपुर जिला प्रशासन इस योजना पर बारीकी से कार्य कर रहा है। प्रशासन ने बिलासपुर में किसी उपयुक्त जगह इंडस्ट्रियल ऑयल तैयार करने वाली फैक्टरी स्थापित करने की योजना बनाई है। फैक्टरी स्थापित करने के लिए 11 से 12 बीघा जमीन की जरूरत है, जिसकी तलाश चल रही है। प्रशासन चंडीगढ़ की इंडस्ट्रियल ऑयल फैक्टरी का दौरा कर लेटेस्ट तकनीक आधारित विस्तृत जानकारी हासिल करेगा। फिर जमीन की तलाश कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी।

कचरे से तैयार होगी बिजली

यदि बिलासपुर में इंडस्ट्रियल ऑयल कारखाना स्थापित किया जाता है, तो  बेरोजगारों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे, तो वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह योजना कारगर साबित होगी, क्योंकि नगर परिषदों के माध्यम से एकत्रित किए जाने वाले प्लास्टिक कचरे को सही उपयोग में लाया जा सकेगा। आने वाले समय में कचरे से बिजली भी तैयार की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App