बीस साल बाद भटियात में होगी रौनक

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

चुवाड़ी – बीस साल बाद एक बार फिर से समूचा भटियात देश-दुनिया में अपनी अनूठी संस्कृति की छटा बिखेरने को तैयार है। जी हां! बरसों बाद भटियात उत्सव होने जा रहा है। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में भव्य आयोजन तीन दिन चलेगा।  इससे पहले 1998 में यह उत्सव हुआ था। उसके बाद यह उत्सव नहीं हो पाया था। इस उत्सव में जहां लोक कलाकारों को बड़ा मंच मिलेगा, तो वहीं पहाड़ी संस्कृति से समूचा देश-विदेश इस अनूठे कार्यक्रम के जरिए रू-ब-रू होगा। उत्सव को लेकर चुवाड़ी समिति हाल में हुई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम बचन सिंह ने की, जबकि भटियात के विधायक विक्रम जरयाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा शिक्षण संस्थानों और हाइड्रो प्रोजेक्टों से भी प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में फैसला हुआ कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में यह आयोजन होगा। भटियात उत्सव के आयोजन को लेकर समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। भटियात के तमाम सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने इसे बेहतर प्रयास करार दिया है। इससे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उन्नति के रास्ते की ओर समूचा क्षेत्र अग्रसर होगा। उधर, भटियात सोशल वेलफेयर सोसायटी ने उत्सव के आयोजन को फूली नहीं समा रही। समिति के नुमाइंदे अभिनय सौंधी ने कहा कि यह उत्सव भटियात की संस्कृति के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। उत्सव के सफल आयोजन में समिति पूरा सहयोग देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App