बेटी के जन्म पर प्रशासन बांटेगा पौधा

By: Jun 13th, 2018 12:10 am

नाहन —जिला सिरमौर प्रशासन ने बेटी है अनमोल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अलावा सिरमौर जिला मंे पैदा होने वाली बेटियों के लिए नई योजना जिला सिरमौर से शुरू की है। जिला प्रशासन जिला के जिस घर में भी बेटी पैदा होगी उस घर के लिए उपायुक्त सिरमौर स्वयं का लिखा हुआ एक पत्र उस घर के बेटी के नाम लिखेंगे। इसके अलावा एक पौधा बेटी को जन्म देने वाले घर को जिला प्रशासन की ओर से दिया जाएगा। बेटी बचाओ के साथ-साथ पेड़ बचाओ व पेड़ लगाओ की यह मुहिम उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने मंगलवार को सिरमौर प्रेस क्लब नाहन के नवनिर्मित भवन में आयोजित पहले प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आरंभ करने की घोषणा की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ जिला प्रशासन की ओर से प्रदेश सरकार के कार्यक्रम प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि जिस घर मंे बेटी पैदा हो उस घर में जश्न का माहौल हो। इसके लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बेटी के जन्मदिन पर जिला प्रशासन की ओर से संबंधित घर मंे बेटी का जन्मदिन साधारण समारोह मंे जिला प्रशासन की ओर से मनाया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला में अवैध रूप से यदि कोई भी क्लीनिक लिंग जांच अल्ट्रासाउंड के माध्यम से करता है तथा इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है तो ऐसे लोगों को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन चल रहे कार्यक्रमों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए इस अवसर पर उपायुक्त ललित जैन ने सरकार की ओर से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग की वर्ष 2017-18 की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा ने कहा कि जिला सिरमौर में विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 6075 लोगों को शत-प्रतिशत लाभ दिया गया तथा इस योजना के अंतर्गत 8,76,80,000 की राशि व्यय की गई।     प्रेस से मिलिए कार्यक्रम मंे महिला एवं बाल विकास की ओर से जिला मंे संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में जिला सिरमौर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 20650000 रुपए का बजट रखा गया था, जिसमंे से 16953935 रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

जनजाति विकास निगम ने गिनाई उपलब्धियां

प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम द्वारा भी कार्यक्रम में अपनी उपलब्धियां प्रस्तुत की गई, जिसमें निगम की विभिन्न योजनाओं पर जिला मंे खर्च की गई राशि व लक्ष्य का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App