बेरोजगारी का भंवर

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

मीनाक्षी कौंडल, जवाली

हमीरपुर के युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर सोलन में आत्महत्या कर ली। बेरोजगारी भारत में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मोदी सरकार ने वादा किया था हर साल एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का, परंतु वह अपने वादे पर खरी न उतर पाई है। वादों के इस भंवर में अब भाजपा खुद निकलने में अक्षम नजर आ रही है। वहीं युवाओं की मानसिकता भी न जाने क्यों इतनी शिथिल हो रही है कि आत्महत्या के अलावा और रास्ता खोजना उन्हें मुश्किल लगने लगा है। युवाओं को यह समझना होगा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। बेरोजगारी का कारण जहां रोजगार के सरकार द्वारा अवसर पैदा न करना है, वहीं हमारी शिक्षा पद्धति भी सवालिया मोड़ पर आ खड़ी है। अतः सरकार को रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App