भटालवां नाले में गिरी कार, महिला की मौत

By: Jun 15th, 2018 12:07 am

चंबा-खजियार मार्ग पर मंगला गांव में पेश आया हादसा

चंबा – चंबा- खजियार मार्ग पर गुरुवार शाम को मंगला गांव के पास एक कार के अनियंत्रित होकर भटालवां नाले में जा गिरने से पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति व दो बच्चे घायल हो गए। कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे। दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज की मार्चेरी में रखवा दिया गया। मृतका के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार जालंधर का राजविंद्र शर्मा अपनी पत्नी आशा रानी और दो बेटों पारस व वंश सभी वासी मैहतपुर जालंधर पंजाब कार में सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था। इसी दौरान मंगला गांव से कुछ आगे एक तीखे मोड़ पर अचानक राजिवंद्र ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से लुढ़कती हुई नीचे भटालवां नाले में जा गिरी। परिणामस्वरूप आशा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को नाले से उठाकर उपचार के लिए चंबा भिजवाया। इसी बीच पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मेडिकल कालेज में उपचाराधीन राजविंद्र व वंश की हालत में सुधार बताया जा रहा है। पारस के सिर में चोट लगने से हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने भटालवां नाले में कार के गिरने से महिला की मौत होने और तीन अन्य के घायल होने की पुष्टि है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App