भाजपा नेता ने धमकाए पत्रकार

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

कहा; कश्मीर में शुजात जैसा काम न करें, अपनी लाइन खींचें, उमर ने लिया आड़े हाथ

जम्मू— कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे बीजेपी नेता चौधरी लाल सिंह के बयान पर विवाद तेज हो गया है। उन्होंने पत्रकारों को बातों ही बातों में चेतावनी दे दी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने लाल सिंह के बयान पर बीजेपी को घेरा है। कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार में मंत्री रहे लाल सिंह ने पत्रकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर के पत्रकारों ने गलत माहौल पैदा कर दिया था उधर। अब तो मैं कश्मीर के पत्रकारों से कहूंगा कि आप भी अपनी पत्रकारिता की लाइन तय कर लें कि कैसे रहना है। वैसे रहना जैसे शुजात बुखारी के साथ हुआ है? इसीलिए अपने आपको (पत्रकार) संभालें, और एक लाइन खींचे ताकि यह भाईचारा न टूटे और यह बना रहे। गौरतलब है कि कठुआ गैंगरेप मामले में आरोपियों का पक्ष लेने के कारण लाल सिंह चर्चा में आए थे। उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। लाल सिंह ने कठुआ रेप के आरोपियों के पक्ष में निकाली गई रैली में हिस्सा लेकर बवाल खड़ा कर दिया था। लाल सिंह का मानना है कि कठुआ मामले को पत्रकारों की वजह से हवा मिली और उन्हें मंत्री पद से त्याग पत्र देना पड़ा। उस मसले का संदर्भ लेते हुए ही उन्होंने पत्रकारों को यह हिदायत दे डाली। उधर, लाल सिंह के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फौरन बीजेपी पर निशाना साध लिया। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रिय पत्रकारों आपके सहयोगियों को बीजेपी के विधायक से धमकी मिली है। ऐसा लगता है कि शुजात की मौत अब गुंड्डों के लिए पत्रकारों के खिलाफ एक हथियार बन गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App