भावानगर के काचरंग में बादल फटने की आशंका

By: Jun 16th, 2018 12:05 am

भावानगर – किन्नौर के भावा नगर उपमंडल के तहत दूर दराज गांव काचरंग में बादल फटने का समाचार प्राप्त हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में करीब दो घंटे से तेज बारिश हो रही थी जिसके कारण गांव के समीप बहने वाले नाले का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। जिसके चलते क्षेत्र में बादल फटने की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार कुछ पशुओ के भी इस मे बहने की आशंका है हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। दुर्गम क्षेत्र व सड़क सुविधा न होने के कारण वहां रहने वाले लोगों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। प्रभावित क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य केवल राम नेगी ने बताया कि बादल एक से अधिक बार फटने की आशंका है, जिससे ग्रामीण भय के कारण गांव खाली कर सुरक्षित स्थान पर एकत्रित हुए है। जहां दिन में पशुओ को जंगल चरने के लिए ले छोड़ा गया था बताया जा रहा है कि उस क्षेत्र में बादल फटा है व उस के बाद आई बाढ़ से नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नही है। वास्तविक नुकसान का आंकलन बारिश रूकने के बाद ही लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नाथपा गांव में भी नाले का जलस्तर बढ़ने की सूचना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App