भावानगर में चट्टान की चपेट में आए तीन, एक की मौत

By: Jun 19th, 2018 12:07 am

शौरंग परियोजना की खुदाई के दौरान हुआ हादसा

भावानगर— किन्नौर जिला की शौरंग परियोजना के पेनस्टॉक कार्यस्थल पर सोमवार को पहाड़ी से चट्टान खिसकने के कारण वहां कार्य कर रहे तीन लोग चपेट में आ गए, जिनमें से एक  की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के हादसे में वहां काम कर रहे ब्लास्टर की मौत हुई है, जबकि सिविल मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मशीन ऑपरेटर को सामान्य रूप से चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल सिविल मैनेजर को रामपुर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रैफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि 100 मेगावाट की शौरंग परियोजना निर्माता कंपनी द्वारा बुरंग में उक्त परियोजना की पेन स्टॉक लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सोमवार प्रातः साढ़े दस बजे कंपनी द्वारा टाटा एक्सावेटर 210 मशीन से खुदाई का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानें खिसक गईं। एक चट्टान के नीचे मशीन और दो लोग दब गए, जबकि मशीन ऑपरेटर ने मशीन के दूसरी ओर खिड़की से छलांग लगाकर जान बचा ली। एसडीपीओ भावानगर मनोज जोशी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के समय परियोजना के सिविल मैनेजर नितिन बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट गांव हारगुणैन जोगिंद्रनगर और ब्लास्टर भूपेंद्र तोमर पुत्र विक्रमदेवो महामौड़ा खद्दर बिजनौर, यूपी निवासी सहित ऑपरेटर पवन कुमार ही कार्यस्थल पर थे। मलबे में दबे लोगों को स्थानीय लोगों और मजदूरों ने कड़ी मेहनत से बाहर निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल ब्लास्टर भूपेंद्र व सिविल मैनेजर नितिन बिष्ट को गंभीर हालत में रामपुर अस्पताल लाया गया, जबकि मशीन ऑपरेटर पवन कुमार को हल्की चोट लगी थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेजा गया। रामपुर अस्पताल में भूपेंद्र सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व नितिन बिष्ट की टांग व बाजू फ्रेक्चर हो गई है। नितिन को आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App