मंडी में हुआ रिटायर फौजी का पोस्टमार्टम

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

बिलासपुर  —डंगार पंचायत के एक रिटायर्ड फौजी की मौत का मामला बिलासपुर से सीधे मंडी पहुंच गया। रविवार को मृतक का बिलासपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम होना निश्चित हुआ था। इस दौरान मंडी से फोरेंसिंक के विशेषज्ञ भी सुबह ही बिलासपुर अस्पताल में पहुंच गए थे, लेकिन बिलासपुर अस्पताल में एफएसएल विशेषज्ञ न होने के कारण मंडी से आई टीम ने बिलासपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के लिए मनाही कर दी। इस कारण उक्त समय पर ही शव को मंडी ले जाया गया, जहां पर एफएसएल के विशेषज्ञों की देखरेख में जोनल अस्पताल मंडी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, फोरेसिंक ने मौके पर ही मृतक का विसरा जांच में ले लिया है। इस विसरे को एफएसएल की लैब में भेज दिया गया है। एफएसएल के अधिकारी बताते हैं कि इसकी रिपोर्ट एक माह बाद आएगी, उसके बाद ही मामले की पूरी जानकारी बताई जा सकती है।  अब मृत्यु के सही कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने पर ही होगा, लेकिन जिस तरीके से पुलिस विभाग द्वारा शनिवार से अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, उससे प्रतीत होता है कि पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। वहीं, मृतक के तमाम परिजनों द्वारा इस मौत पर चुप्पी साधना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है। पुलिस विभाग का दावा है कि डंगार पंचायत के गांव हरित्लयांगर के पूर्व सैनिक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के रहस्य पर से फोरेसिंक विशेषज्ञ पर्दा उठाएंगे।  थाना भराड़ी का यह मामला वास्तव में क्या है, इसके बारे में सामने आने वाली रिपोर्ट तय करेगी, लेकिन खाकी के साए में हुई इस मौत को कोई भी साधारण मौत नहीं मान रहा है। वहीं, परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार पिछले छह-सात दिनों से शराब में धुत रहा पूर्व सैनिक आखिर किन कारणों को लेकर स्वयं को नशे में रख रहा था, यह भी जांच का विषय है। देश की सेवा कर घर लौटे पूर्व सैनिक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु प्रकरण में सोशियल मीडिया में कई संस्थाओं द्वारा आवाज उठाना शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App