मरीजों को नहीं होगी कोई टेंशन

By: Jun 29th, 2018 12:05 am

सोलन —कार्यकारी उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने कहा कि जिला प्रशासन रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 एवं 102 की हड़ताल के कारण रोगियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। विवेक चंदेल आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 की हड़ताल से निपटने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विवेक चंदेल ने कहा कि जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 के चालकों एवं आपाताकालीन चिकित्सीय सहायकों की हड़ताल से प्रभावी रूप से निपटने के लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए हैं। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बनाएगा कि इस हड़ताल के कारण रोगियों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश आवश्यक सेवाएं (रखरखाव) अधिनियम 1973 लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने रोगियों की सहायता के लिए जिला रेडक्रॉस समिति के वाहनों को आपाताकालीन चिकित्सीय सेवाओं के लिए तैनात कर दिया है। समुचित संख्या में चालकों की भी इन वाहनों पर तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि महर्षि मारर्कंडेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य को भी उनके रोगी चिकित्सा वाहन तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावी संचालन के लिए विभिन्न विभागों के चालकों एवं गृह रक्षकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सोलन जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों की एंबुलेंस की सेवाएं भी ली जाएंगी। विवेक चंदेल ने कहा कि हड़ताल से प्रभावी रूप से निपटने के लिए 108 एवं 102 एंबुलेंस के आवागमन नियमन के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आपातकालीन सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए जिला प्रशासन तथा जीवीके ईएमआरआई के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। वे रोगियों को लाने ले जाने के समय फार्मासिस्ट तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सहायता करेंगे। सभी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य मुख्यालय के संपर्क में भी रहेंगे। जिला दंडाधिकारी सोलन ने हिमाचल प्रदेश आवश्यक सेवाएं (रखरखाव) अधिनियम 1973 की धारा-4 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एंबुलेंस सेवा 108 एवं 102 के चालकों एवं ईएमटी द्वारा किसी भी प्रकार के आंदोलन तथा हड़ताल करने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। इन आदेशों के अनुसार चालकों तथा ईएमटी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने रोजगार के दौरान दिए गए किसी भी वैध आदेश का उल्लंघन नहीं करेंगे। उचित कारण के बिना कार्य से अनुपस्थित नहीं रहेंगे। आदेशों की उल्लंघना पर आवश्यक सेवाएं (रखरखाव) अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोडल अधिकारी रहेंगे तैनात

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डा. महेश गुप्ता (मोबाइल नंबर-94598-21444), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ में डा. केडी जस्सल(मोबाइल नंबर-94181-42327), नागरिक अस्पताल अर्की में डा. ताराचंद नेगी(मोबाइल नंबर-94184-54934), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडी में डा. संगीता उप्पल(मोबाइल नंबर-94184-71895), नागरिक अस्पताल कंडाघाट में डा. पीएस नंदा(मोबाइल नंबर-98160-68959)  तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में डा. अल्पना कौशल (मोबाइल नंबर-94184-58742) नोडल अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App