मुआवजा न मिला, तो वापस लेंगे अपनी जमीन

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

नगरोटा बगवां —मलां- मुबारकपुर निर्माणाधीन टू लेन एनएच 20 ए के लिए अधिगृहीत भूमि के मालिकों को अभी तक सरकार की ओर से मुआवजा न मिलने से लोगों में भारी रोष है । भू-मालिकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजे ज्ञापन में मुआवजे का  भुगतान न होने पर रोष प्रकट करते हुए जल्द भुगतान की मांग की है । उन्होंने नगरोटा बगवां के उपमंडलीय अधिकारी अंकुश शर्मा के माध्यम से प्रदेश् सरकार को हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजा । ग्रामीणों का कहना है कि फरवरी माह में स्थानीय प्रशासन  व एनएच के अधिकारियों ने प्रभावित गांववासियों के साथ बैठक की थी । इसमें बाकायदा जमीन की कीमत तय कर शीघ्र मुआवजे का भरोसा दिलाया था। ग्रामीणों का कहना है कि अप्रैल माह से विभाग ने मस्सल से सरोत्रि तक सड़क निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया, लेकिन भू-मालिकों को अभी तक तय राशि नहीं मिली । प्रभावितों ने ज्ञापन में एनएच के अधिकारियों के प्रति रोष जताते हुए कहा है कि यदि समय पर उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी गई तो सभी प्रभावित लोग एन एच का काम रोकने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी । उधर, एनएच के नायब तहसीलदार हरबंश लाल  का कहना हे कि केंद्र सरकार द्वारा सभी  उच्च मार्गों  के दावों के भुगतान  के लिए पोर्टल सिस्टम के तहत कार्य किया जा रहा है ।  प्रभावित 1042 लोगों में से इस समय 900 के करीब लोगों ने अपने कागजात जमा करवाए हैं तथा करीव 873 प्रभावितों के नाम पोर्टल पर चढ़ा दिए गए हैं तथा प्रभावितों के खातों में मुआवजा राशि   परिवहन मंत्रालय द्वारा शीघ्र डाल दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App