मेले की आड़ में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

सोलन —मेले में प्रशासन की व्यवस्तता का फायदा उठाकर नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गई। आलम यह था कि बसों में सवारियों को खड़े होने की भी जगह नहीं है पर फिर भी जगह-जगह बसों को रोककर सवारियां भरते हुए दिखाई दिए। साथ ही मेले के चलते गाडि़यों की आवाजाही भी अधिक रही। ऐतिहासिक मां शूलिनी मेले के अंतिम दिन होने के चलते कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर जाम स्थिति बनी रही। हालांकि नेशनल हाई-वे में चप्पे-चप्पे पर खाखी तैनात रही ओर जाम को खुलवाने में लगी रही। नेशनल हाई-वे पर अधिकार जाम की स्थिति कुमारहट्टी के समीप फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के कारण बनी रही। जाम लगने के कारण जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं निजी व सरकारी बसों के चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। विभिन्न स्थानों से जिला मुख्यालय पहुंचने वाली सरकारी एवं निजी बसों में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया। खासतौर पर राजगढ़, नौणी, कंडाघाट, सुबाथू एवं धर्मपुर की ओर से सोलन मुख्यालय पहुंच रही बसों में ओवरलोडिंग की जा रही है। 38, 42 एवं 52 सीटर बसों में 80 के करीब करीब सवारियां ढोई जा रही है। यही हाल ऑटो चालकों का भी है। मेले की आढ़ में ऑटो में भी क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाया जा रहा है। कई ऑटो में तो आठ से 10 सवारियां भी बैठी देखी जा सकती है।

 निजी बस आपरेटर कूट रहे चांदी

शहर में राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला चले होने के चलते निजी बस आपरेटरों की खूब चांदी बनी। कई कसौली व कंडा जाने वाली बसों द्वारा धर्मपुर से ही सोलन को वापसी कर ली। जिस कारण कसौली जाने वाली सवारियों को मजबूरन टैक्सी कर अपने स्थानों पर पहुंचना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App