मेहनती के लिए फलदायी क्षेत्र

By: Jun 13th, 2018 12:07 am

डा. शिवा कटोच

डीएवी डेंटल कालेज, सोलन

दंत चिकित्सा में  करियर से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने शिवा कटोच से बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश…

दंत चिकित्सा में युवाओं के लिए करियर का क्या स्कोप है?

इस क्षेत्र में युवा दंत चिकित्सक बनकर समाज की सेवा कर सकते हैं। दंत चिकित्सा विशेषज्ञ बनकर उच्च स्तरीय दंत सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। इस के अतिरिक्त किसी भी दंत महाविद्यालय में शिक्षक के तौर पर व शोधकर्ता के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं।

जो युवा इस करियर को अपनाना चाहते हैं उनके लिए कौन सी पढ़ाई करना जरूरी है?

जो युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें कक्षा बारहवीं विज्ञान बायोलॉजी विषय के साथ उर्त्तीण करनी होगी। उसके उपरांत राष्ट्रीय योग्यता एवं प्रवेश परीक्षा पास करके बीडीएस करना अनिवार्य है।

हिमाचल में इससे संबद्ध पाठ्यक्रम कहां चलता है?

हिमाचल में इससे संबद्ध पाठ्यक्रम शिमला, सोलन, सुंदरनगर, बद्दी और पांवटा साहिब में उपलब्ध हैं।

क्या इसमें कोई विशेषज्ञ कोर्स किए जा सकते हैं? यदि हां, तो वे कौन कौन से हैं?

हां, इसमें प्रत्येक विषय के विशेषज्ञ कोर्स किए जा सकते हैं, जैसेः- प्रोस्थोडोन्टिक्स, ऐंडोडोन्टिक्स, पेरिओडोन्टिक्स, ओर्थोडोन्टिक्स, ओरल सर्जरी, ओरल मेडिसिन, पीडो डोन्टिक्स और ओरल पैथोलॉजी।

रोजगार के अवसर किन क्षेत्रों में उपलब्ध हैं?

रोजगार के अवसर सरकारी, निजी और शोध के क्षेत्र में हमेशा ही उपलब्ध रहते हैं।

आरंभिक आय इस फील्ड में कितनी है?

आरंभिक आय इस फील्ड में अलग-अलग और योग्यता के आधार पर होती है।

युवाओं को इस करियर में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?

हर व्यावसायिक क्षेत्र की तरह इसमें भी उच्च स्तरीय प्रतियोगिक चुनौतियां रहती हैं। आपको अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी महेनत करनी पड़ती है।

दंत चिकित्सा से जुड़ी कोई नई जानकारी, जो आप पाठकों से साझा करना चाहते हों।

इस विषय में जेनेटिक रिसर्च के माध्यम से नया दांत उगाने के विषय में शोध कार्य जारी है।

इस क्षेत्र में पदार्पण करने वाले युवाओं के लिए कोई प्रेरणा संदेश दें।

जो युवा इस क्षेत्र में आ चुके हैं या फिर आने की सोच रहे हैं, उन्हें हमेशा ही कड़ी मेहनत व लगन से काम  करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मेहनती दंत चिकित्सक के लिए यह एक फलदायक क्षेत्र है।

सुरेंद्र ममटा, सोलन

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App