रायजादा ने कला केंद्र को दिए पांच लाख

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

ऊना —ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते गांव बहडाला के अंबेडकर भवन में भारत रत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस बड़ी  धूमधाम से मनाया गया है। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विधायक सतपाल सिंह रायजादा की पत्नी अंजना रायजादा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बग्गा व श्री गुरु रविदास महासभा के मुख्य सलाहकार प्रीतम चंद संधू उपस्थित हुए। मुख्यातिथि अंजना राज्यादा ने अपने संबोधन में कहा कि डा. भीम राव युग पुरुष थे। जिन्होंने गरीबी में भी कठोर परिश्रम करके अपने समाज के लिए पूरे भारत वर्ष में छुआछूत के कोढ़ को खत्म किया। उन्होंने कला केंद्र को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास कला केंद्र के निर्माण के लिए कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद गायक गौरव सहोता ने एक से एक बढ़ कर प्रस्तुति दी और सभी संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर  पर श्री गुरु रविदास सभा बहडाला के प्रधान ओंकार बग्गा, जसवंत सिंह, हरमेश बसरान, मदन लाल, संजय भाटिया, पार्षद रवि कांत बस्सी, श्री गुरु रविदास महासभा के प्रधान एडवोकेट नरेश कुमार, महासभा के राज्य सलाहकार पीसी संधू, उपप्रधान नवीन महेश, सुलिंद्र सिंह चोपड़ा, गुरु रविदास सभा संतोषगढ़ के महासचिव कुलविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप पहेश, गुरमीत बसरान, बीडीसी सदस्य रमेश चंद, हजारी लाल धीमान, सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App