लड़ाकू विमान उड़ाएंगे नगरोटा बगवां के अमोघ

By: Jun 19th, 2018 12:03 am

नगरोटा बगवां — नगरोटा बगवां के अमोघ भंदरालिया ने भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनकर जहां अपने माता-पिता का सपना पूरा किया है, वहीं प्रदेश व क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। अमोघ भंदरालिया 16 जून को एयरफोर्स अकादमी  हैदराबाद में आयोजित 201 पायलट कोर्स की पासिंग आउट परेड के दौरान फ्लाइंग आफिसर बने हैं। इस अवसर पर अमोघ के पिता अरविंद भंदरालिया व माता सविता नें हैदराबाद में अमोघ के कंधों पर स्टार लगाए। अमोघ नें अपनी 10वीं तक की शिक्षा सेक्रेट हार्ट स्कूल सिद्धबाड़ी में पूरी की व जमा   दो तक की पढ़ाई आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी से की। इसके बाद उन्होंने अमेठी यूनिवर्सिटी जयपुर से बीटेक की। जनवरी, 2017 में अमोघ का चयन भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में हुआ। अमोघ नें अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, मातापिता व दादा एसी वर्मा को दिया। अमोघ के पिता अरविंद भंदरालिया आईपीएच डिवीजन टांडा में एसडीओ के पद पर तथा  माता सविता भंदरालिया निजी स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं।  भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण के दौरान डिस्कवरी चैनल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेट की देशभक्ति, साहस और आत्मबल पर एक शृंखला लांच की, जिसमें एक लड़की सहित चार कैडेट का चयन किया गया। इसमें प्रिया शर्मा, मुदत तिवारी, कार्तिक ठाकुर के साथ अमोघ का नाम भी शामिल है। डिस्कवरी चैनल पर हर सोमवार रात को इस डाक्यूमेंटरी का प्रसारण किया जा रहा है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App