लोह को 25 केवी सबस्टेशन

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ —हिमाचल प्रदेश बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा आज किन्नौर जिला के रारंग में मनाए जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु सांज्ञस पर्व 2018 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि गुरु पदमसंभव जयन्ति पर आयोजित रंगारंग गुरु सांज्ञस का पर्व, पुण्य एवं ज्ञान वृद्वि का माध्यम है। मंत्री ने राज्य स्तरीय गुरु सांज्ञस स्मारिका का विमोचन भी किया। मंत्री ने कहा कि उनके पिता पंडित सुखराम भी लोक सभा क्षेत्र के सांसद भी रहे हैं और जिसमें किन्नौर भी था। उन्होंने कहा कि इसके चलते उनका किन्नौर जिले से विशेष लगाव है। उन्होंने इस अवसर पर लामाओं व रारंग ग्रामवासियों को रारंग गुरु सांज्ञस के सफल आयोजन की बधाई भी दी। मंत्री ने ग्राम रारंग के तहत लोह में 42 लाख के लागत से 25 केवीए का सबस्टेशन स्थापित करने की घोषणा की व नौ लाख की लागत से 63 केवीए सबस्टेशन रारंग को बढ़ा कर 250 केवीए किया जाएगा। इस अवसर पर पूजनीय छोयंगन रिंपोछे ने अपने आश्रय वचनों के साथ उपस्थित सभी श्रदालुओं व लोगों को अपना आर्शीवाद भी प्रदान किया। उत्सव में विशेष पूजा-अर्चना, पारंपरिक व शास्त्रीय विधि विधान अनुसार छम तथा स्थानीय लोक संस्कृति का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएमपूह शिव मोहन सैनी, जिला परिषद अध्यक्षा प्रीतेश्वरी देवी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, एसटीएससी मोर्चा अध्यक्ष सूरत नेगी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय नेगी, नायब तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी, मंत्री के सुपुत्र आश्रय शर्मा भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App