वरिष्ठ हूं, खबरदार करना मेरा फर्ज

By: Jun 18th, 2018 12:10 am

बिलासपुर —हमीरपुर और कांगड़ा के बाद रविवार को भाखड़ा विस्थापितों की धरती पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रैली के बहाने लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी। जिला कांग्रेस और वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति पर उखड़े वीरभद्र सिंह ने पार्टी में एकजुटता का संदेश देते हुए दोटूक कह भी दिया कि जो इस रैली में नहीं आए यह उनका दुर्भाग्य है। सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए और पार्टी हित में सभी को सामूहिक रूप से कार्य करने की जरूरत है। रविवार को यहां नगर परिषद प्रांगण में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि यदि आगे बढ़ना है तो सभी को साथ चलना होगा और जो पर्दे के पीछे रहेंगे वे कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते। ऐसे में पार्टी हित के लिए सामूहिक रूप से काम करने की जरूरत है। जिला कांगे्रस नेताओं व वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति वीरभद्र सिंह को अखरी और बातों ही बातों में खरी-खरी सुना भी गए। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी द्वेषभावना से कार्य नहीं किया, बल्कि सभी को एकसमान समझा और कांग्रेस की सरकारों के समय भी प्रदेश का एकसमान विकास करवाया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपना सारा जीवन पार्टी की सेवा में अर्पित कर दिया है और अब चुनाव भी नहीं लड़ना, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फील्ड में उतरने का सीधा सा मतलब है कि सामूहिक रूप से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ होने के नाते उनका यह फर्ज है कि सभी को खबरदार करना। इससे पहले सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, कश्मीर सिंह ठाकुर, बीरूराम, तिलकराज सहित अन्य ने भी जनता को संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App