शहर से सुंदर वन में छोड़े आवारा बीमार पशु

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर  —सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में नेशनल हाई-वे पर घूम रहे आवारा पशुओं को रात के अंधेरे में सुंदर वन में छोड़ा जा रहा है। सुंदर वन में अधिकतर पशु घायल अवस्था में हैं। सुंदर वन शहर के अंतिम छोर पर ग्राम पंचायत भनवाड़ के साथ सटा जंगली इलाका है। जहां पर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शहर में घूम रहे आवारा रोगग्रस्त और घायल आवारा पशुओं को छोड़ा जा रहा है। इस बात की भनक जब ग्राम पंचायत भनवाड़ के प्रधान अमरू सिंह को ग्रामीणों से लगी तो उन्होंने उपमंडल प्रशासन, पुलिस और पशुपालन विभाग को जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि अगर यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जिस किसी ने भी इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और सुंदरनगर पुलिस को इस रेंज तक रात्रि गश्त लगाने के निर्देश दिए जाएं, ताकि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों का पर्दाफाश हो सके। प्रधान का कहना है कि ग्रामीणों को मजबूरन समस्याओं का समाधान करने को सड़कों पर उतरने को विवश होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App