शहीद स्मारक को दीं पांच हजार ईंटें

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 नम्होल —दिन-रात देश की सीमाओं पर अखंड भारत की रक्षा में तैनात भारत माता के बहादुर लाड़ले अपने कर्त्तव्यों को निभाते-निभाते सीनों पर गोलियां खाकर वीरगति प्राप्त करके राष्ट्र भक्ति की नई मिसालें कायम करके देशवासियों को गौरवान्वित कर जाते है। यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया ने कचौली पंचायत में एक ईंट शहीद के नाम  अभियान के तहत कचौली पंचायत की ओर से पांच हजार ईंटें प्राप्त करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा वीर भूमि के नाम से विख्यात जिला बिलासपुर में शहीदों को सम्मान देने के लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान चलाकर लोगों द्वारा एक अतुलनीय प्रयास को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। शहीदों की शहादत का कर्ज चुकाने के लिए प्रणय मीडिया हरियाणा की तर्ज पर अब हिमाचल में भी एक ईंट शहीद के नाम अभियान की अनूठी पहल को बिलासपुर से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संजीव राणा ने कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले वीर सपूतों की बलिदान गाथाओं की स्मृतियां धुमिल न हों। इसके लिए बिलासपुर के चंगर में भव्य स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान के अंतर्गत कोई भी नागरिक राष्ट्र भक्ति के इस महायज्ञ में अपनी आहुतियां अर्पित करके शहीदों के बलिदान को सम्मान देने की दृष्टि से यह सौभाग्य प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें लोगों से केवल ईंटें, सीमेंट या निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाली अन्य सामग्री को ही एकत्रित किया जा रहा है, जिनके लिए वाकायदा संग्रह केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एडीएम विनय कुमार, सूबेदार मेजर प्रेम सिंह मन्हास, सूबेदार राम लाल, लेख राज, अवतार सिंह, कचौली पंचायत की मीरा देवी, उपप्रधान रणजीत सिंह, बीडीसी सदस्य नीलम शर्मा साहित समस्त गांववासी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App