शहीद स्मारक को 7000 ईटें भेंट

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —बिलासपुर जिला में एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है जो न केवल देश पर कुर्बान होने वाले वीर शहीदों की शहादत का विराट स्मारक ही होगा, बल्कि एक अति आकर्षक दर्शनीय स्थल का रूप भी धारण करेगा। जहां न केवल लोग अपनी श्रद्धाजंलि ही अर्पित करेंगे। बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी इसे निहारने के लिए आएंगे। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दयोथ पंचायत द्वारा सात हजार ईंटें एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत प्राप्त करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के निर्माण का विधिवत शुभारंभ 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किया जाएगा, जिसमें स्मारक के लिए भवन सामग्री में सहयोग देने वाले सभी नागरिक उपस्थित होंगे और एक-एक दीप जलाकर इर्ंट शहीद के नाम से नींव में रखेंगे। अभियान के संयोजक संजीव राणा ने कहा कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान में जब हर घर से थोड़ा-थोड़ा सहयोग मिलेगा उसी से ही एक भव्य शहीद स्मारक बनाया जाएगा, ताकि सभी को गर्व हो कि इस पुनीत कार्य में हम सबका बराबर का योगदान रहा है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि शहीद स्मारक के निर्माण में अपना बहुमुल्य योगदान दें।  इस अवसर पर शहीद संदीप कुमार के परिजन के अतिरिक्त स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान राजेश कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त मेजर जय कृष्ण इत्यादि ने डीसी के समक्ष अपनी अपनी समस्याएं रखीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App