शिवधाम योजना से सुधरेंगे रास्ते

By: Jun 19th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— सड़कें, पानी तथा बिजली इत्यादि विकास की धूरी होते हैं और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य यही है कि प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो, यह शब्द खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने गांव मंधार से बरहेडी तक 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़कका उद्घाटन करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि मंधार से बरहेडी तक बनने वाली सड़क से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर अच्छी सड़के बने, प्रदेश का किसान खुशहाल हो यही सरकार का कार्य है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की सड़कों की स्थिति पिछली सरकारों से काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना बनाई है, जिसकी वजह से गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एक नई ‘शिवधाम योजना’ बनाई गई जिसके तहत जल्द ही पूरे प्रदेश में श्मशान घाटों की सफाई व रास्तों को पक्का करना, चारदीवारी पक्की करना, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में बने जौहड़ों की सफाई व्यवस्था तैयार की गई है ताकि इन जौहड़ों के पानी की ट्रीटमेंट प्लाट के माध्यम से सफाई करके किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है और यह पानी किसानों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन कल्याण सिंह, वाइस चेयरमैन चरणसिंह टोपरा, रादौर मंडल के भाजपा अध्यक्ष विनोद सिंगला, मंधार के सरंपच रणबीर सिंह, अमित आर्य, मान सिंह आर्य, मंधार के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह,  यशपाल, शिव लाल सहित भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App