शूलिनी विवि में इंस्पायर विज्ञान शिविर शुरू

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

सोलन -शूलिनी विवि में सोमवार से 31वां इंस्पार विज्ञान शिविर आरंभ हुआ। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रयोजित इस शिविर का उद्देश्य विज्ञान के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे इसे करियर के रूप में अपनाएं। शिविर में प्रदेशभर के 13 स्कूलों के 224 मेधावी विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।  पांच दिवसीय शिविर में विभिन्न अकादमिक शिक्षण सत्र, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बांटा गया है। शिविर का शुभारंभ शूलिनी विवि के कुलपति प्रो. पीके खोसला ने किया। शिविर में देशभर से आने वाले विद्वानों द्वारा इंटरएक्टिव तकनीकी लेक्चर होंगे, जिनमें डा. भुवनेश गुप्ता, प्रोफेसर आईएस दुआ, प्रो. केके भसीन, डा. सविता भटनागर, डा. रणधीर भटनागर, प्रोफेसर आरके शर्मा, प्रोफेसर सुमन बाला बेरी आदि शामिल हैं।  भौतिकी प्रयोगों, सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रयोगों, सामान्य विद्युत प्रयोगों, कम्प्यूटर प्रयोगों, एलीफेंट टूथपेस्ट, पानी के साथ आग को जलाना, मैजिक ब्लू बोतल प्रयोग, दर्द रहित आपरेशन, फॉर्च्यून टेलर, डांसिंग बॉल्स, केमिकल कैमलियोन, केमिकल जीनी और फायर और थंडर इन जेब आदि को स्टूडेंट्स के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। प्रमुख वैज्ञानिक खोजों और इनोवेशंस के विज्ञान वृत्तचित्र और खेल मुख्य आकर्षण होंगे।

इन स्कूलों के मेधावी छात्र लेंगे भाग

शिविर में प्रदेश के 13 स्कूलों के 224 छात्र भाग ले रहे हैं। इनमें एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़, एसवीएम स्कूलमंडी, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मेहरे, हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी, गोल्डविन इंटरनेशनल स्कूल डैहर, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू, रावमापा जयसिंहपुर, माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल जोगिंद्रनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहरे, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल अंब, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल ऊना, रावमापा कन्या सोलन और एमएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुजानपुर टिहरा शामिल हैं।

ठोडो मैदान में 21 को होगा योग

शूलिनी विवि द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ऐतिहासिक ठोडो मैदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में स्वामी कृष्णानंद मुख्यातिथि होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App