शोरषण स्कूल आलराउंडर

By: Jun 13th, 2018 12:05 am

करसोग  – उपमंडल करसोग के दूरदराज क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोरषण में माहूंनाग खंड अंडर-19 छात्रों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक हीरालाल पहुंचें। माहूंनाग खंड की अंडर-19 खंड स्तरीय  तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ जिसकी जानकारी पाठशाला के प्रधानाचार्य सुभाष कमल ने देते हुए कहा कि खेल मुकाबलों के दौरान वालीबाल के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरोठी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखरोट द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोरषण के विद्यार्थी रहे, कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरोठी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगषाड द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगषाड़ तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगना के विद्यार्थी रहे। मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोरषण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोरषण प्रथम रहा जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पागणां द्वितीय स्थान पर चुना गया। वाद्य संगीत में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महुनाग तथा द्वितीय स्थान पर शोरषण रहा। एकल गीत में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शेरषण तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पागणां रहा। प्रधानाचार्य सुभाष कमल ने बताया कि आलराउंडर सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोरषण के नाम रहा। तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलों के समापन पर पहुंचे विधायक हीरालाल का जोरदार स्वागत क्षेत्रवासियों ने किया इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष मस्तराम, ग्राम पंचायत शोरषण प्रधान विद्या देवी, बीडीसी सदस्य तुलाराम, गोपालकृष्ण आजाद, बीआर आजाद, नरेश शर्मा, जगदीश शर्मा, मंनसाराम, जयपाल शर्मा, गोवर्धन सिंह अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App