संतोषगढ़ बस स्टैंड

By: Jun 23rd, 2018 12:04 am

अरुण जोशी, हरोली, ऊना

आज तक राजनीति की भेंट चढ़ा रहने वाला यह बस स्टैंड मौके की सरकार ने बना तो दिया था, परंतु अब इसके हाल जैसे हैं, तो ऐसा लगता है  कि इसे बनाने में पैसा न बर्बाद किया होता तो अच्छा था। कितनी हैरानी की बात है कि आज तक किसी सरकार ने भी इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। हिमाचल में दो प्रमुख पार्टियां रही हैं-भाजपा और कांग्रेस, लेकिन काम करने के मामले में दोनों फिसड्डी ही नजर आती हैं। अगर किसी एक पार्टी के नेता ने किसी भवन का उद्घाटन किया, तो उस भवन को दूसरे दल वाले चलने लायक नहीं रहने देते या उसे बंद करकेनया बनवा देते हैं। यही हाल बस स्टैंड संतोषगढ़ का  है। इधर नगर निगम के नाम से एक पोस्टर जरूर लगा है-‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ करके। बात अगर मूलभूत सुविधाओं की करें, तो यहां के शौचालय बदतर स्थिति में हैं, मानो इस समय मौके की सरकार सारी उपलब्धियों पर पानी फेर  रही है। यह नगर निगम भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में आता है, जो 15 वर्ष हिमाचल विधानसभा में रहे हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के युवा नेता सतपाल रायजादा इस क्षेत्र के वर्तमान समय में विधायक हैं। कितने जोर-शोर से हम पंचायत प्रतनिधियों, विधायकों, पार्लियामेंट मेंबर्स के लिए वोट करते हैं और उम्मीद रखते हैं कि ये सब अपना काम अच्छे से करेंगे, लेकिन हर काम के लिए इनके आगे हाथ जोड़ो, इनके आगे-पीछे भागो, तब कहीं ये काम करने के लिए सोचेंगे। क्या ये प्रथा ऐसे ही चलेगी कि काम करवाने के लिए नेताओं के पीछे-पीछे भागो या इसमें कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा?

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App