सऊदी अरब में सर्कस पर हंगामा

By: Jun 20th, 2018 12:03 am

लड़कियों ने बदन से चिपके कपड़े पहनकर किया परफॉर्म

रियाद— सऊदी अरब में दिखाए जाने वाली सर्कस को लेकर उस समय हंगामा मच गया, जब सर्कस में लड़कियों ने बदन से चिपके कपड़े पहनकर परफॉर्म किया। सर्कस में लड़कियों के बदन से चिपके हुए कपडे़ पहनने को लेकर रूढि़वादियों की आलोचनाओं के बीच सऊदी अरब ने देश के मनोरंजन प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है। सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने शाही फरमान का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि सऊदी जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष अहमद अल-खातिब को उनके पद से बर्खास्त किया गया है। एजेंसी ने इसका कोई कारण नहीं बताया है। सरकार का समर्थन करने वाली वेबसाइट ‘सबक’ के अनुसार, रियाद में सर्कस के विवादित शो में महिलाओं के ‘असभ्य’ कपड़े पहनने को लेकर खातिब को पद से हटाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिलाएं गुलाबी रंग के बदन से चिपके हुए कपड़ों में नजर आ रही हैं। रूढि़वादी इसकी कटु आलोचना कर रहे हैं। ट्विटर पर हैश नेकेड रशियन वूमन इन रियाद हैशटैग के साथ इस सर्कस के खिलाफ ट्वीट किए जा रहे थे। सऊदी के अधिकारियों ने इस मामले में प्रतिक्रिया मांगने पर कोई जवाब नहीं दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App