सरकार को दो टूक, मांगें न मानीं तो 21 जून से हड़ताल

By: Jun 13th, 2018 12:05 am

धर्मशाला —जिला कांगड़ा निजी बस आपरेटर यूनियन ने मांगों को न मानने पर 21 जून से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। मंगलवार को यूनियन के जिला पदाधिकारियों ने उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। यूनियन पदाधिकारियांे का कहना है कि समय-समय पर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया, बावजूद इसके उनकी मांगांे पर उचित कदम नहीं  उठाए गए है। इसके चलते अब यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है।  मंगलवार को जिला कांगड़ा निजी बस आपरेटर यूनियन के प्रधान हैप्पी अवस्थी, उपप्रधान शिव राम चौधरी, सचिव अजय परिहार, संजय, उपसचिव अनुज बलौरिया, अभिवेश शाह, कोषाध्यक्ष संदीप वालिया तथा काका वालिया ने सरकार को भेजे अपने ज्ञापन में न्यूनतम किराया दस रुपए करने हेतु व प्रति किलोमीटर किराए में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की मांग की है। साथ ही उन्हांेने पूर्व सरकार के कार्यकाल में लगाए गए ग्रीन टैक्स को वापस लेने तथा बस रूट परमिट पर पांच साल से पुरानी बस को इंटर न करने बारे लगाई गई कंडीशन तुरंत प्रभाव से समाप्त व कम से कम दस साल पुरानी बस को रूट परमिट पर इंटर करने की अनुमति प्रदान करने की मांग उठाई है।  उन्हांेने सरकार से मांग की है कि निजी बस आपरेटर यूनियन की इन मांगांे पर तुरंत उचित कदम उठाए जाएं अन्यथा यूनियन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि 21 जून को निजी बस आपरेटर आंशिक हड़ताल पर जाएंगे। इसके बाद भी मांगांे को न माना गया तो 27 जून को यूनियन द्वारा प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि यूनियन की हड़ताल शांतिपूर्वक तरीके होगी तथा इस हड़ताल के दौरान कोई शरारती तत्त्व किसी भी सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहंुचाता है, तो वह उसकी जिम्मेदारी होगी।  आपरेटर अपनी हड़ताल को शांतिपूर्वक तरीके से करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के सदस्य रविदत्त शर्मा, प्रवीण शर्मा, रमन, प्रजापति हाकम, किशोर महाजन, राजीव, नागदेव सेठी, जगरूप सिंह, संसार चंद, दिनेशा वालिया तथा वीएस जग्गी सहित अन्य मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App