सरस्वतीनगर में सीएम का हुआ वेलकम

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

रोहडू —जुब्बल के सरस्वतीनगर में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ढोल नगाडों व फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज सरस्वतीनगर में 400 मीटर आठ लेन सिंथेटिक एथेलैटिक्स टैक की नींव रखी। कालेज में सिंथेटिक टैक के साथ अन्य खेलों के लिए बनने वाले खेल मैदान के निर्माण कार्य को युवा सेवाएं व खेल विभाग ने 12.50 करोड रुपए की धनराशि हिमुडा को सौंप दी है। प्रदेश में यह पहला सिंथ्ेटिक टेक ग्राउंड होगा जहां पर राष्टीय व अंतराष्टीय स्तर की प्रतियोगिताए खेली जाएगी। इस खेल मैदान में आठ लेन 400 मीटर सिंथैटिक टैक, शॅटपुट, पोल वॉल्ट, डिस्कस व हैमर थ्रो, वॉटर जंप व जैविलन थ्रो खेलें आयोजित की जाएगी। इस खेल मैदान में घास वाली जगह को सिंचित करने की पूरी व्यव्स्था की गई है और इस खेल मैदान को दुसरी कई खेलों के लिए प्रयोग किया जा सकता है जिनमें घास वाली जगह पर हाकी एवं फुटबॉल  खेली जा सकती है। उसके बाद मुख्यमंत्री ने हाटकोटी मंदिर जाकर हाटेश्वरी माता के दर्शन किए और आर्शीवाद लिया। हाटकोटी से मुख्यमंत्री खडापत्थर पंहुचे और वंहा पर गिरी गंगा रिर्जाट में टीआरसी कम टैकिंग होस्टल व पार्किंग का उद्घाटन किया। गिरी गंगा रिर्जाट खड़ापत्थर में 77 लाख रुपए की लागत से तीन डबल बैड रूम, 200 लोगों की क्षमता वाला  बैंकेट हॉल, पर्यटक सुचना कार्यालय, शौचालय, पार्किंग के साथ फर्नीचर सहित बनकर तैयार हुआ है। इसको तैयार करने में पर्यटन विभाग ने 65.15 लाख रुपए की धनराशि खर्च की है और एचपीटीडीसी ने 11.85 लाख रुपए खर्च किए है।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री विक्त्रम कंवर,सांसद वीरेंद्र कश्यप, हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, एसपी शिमला उमापति जम्बवाल, एसडीएम रोहडू बाबू राम शर्मा, डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा, थाना प्रभारी जुब्बल नरेश कुमार, फल एवं सब्जी उत्पादक संघ प्रदेशाध्यक्ष हरीश चौहान, भाजयूमों प्रदेश महामंत्री अरुण फाल्टा, सोशल मीडिया राष्टीय प्रभारी चेतन बरागटा, जुब्बल कोटखाई पंचायत समिति अध्यक्ष प्रज्जवल बस्टा व ग्राम पंचायत झगटान  प्रधान मीरा भागटा मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App