सुन्नी ने जाना योग का मोल

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

सुन्नी – अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर सुन्नी के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में योग दिवस धूम धाम से मनाया गया। योग दिवस के उपलक्ष्य पर कई स्कूलों में सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो गए थे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोमेहर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, राजकीय आदर्श वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय सुन्नी, आर्यन पब्लिक स्कूल सुन्नी, सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी, गीता निकेतन वरिष्ठ विद्यालय सुन्नी, माया पब्लिक स्कूल सुन्नी के अलावा नागरिक अस्पताल सुन्नी में योग दिवस के उपलक्ष्य पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरकारी विद्यालयों में एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर योग शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, पद्य आसन्न, सिद्ध, ब्रज, हल, सर्वांग, भुजंगासन, चक्रासन्न, शीर्षासन, पर्वतासन्न इत्यदि विभिन्न प्रकार की योगिक क्रियाएं की। आर्यन पब्लिक स्कूल सुन्नी में सुबह सात बजे ही योग अभ्यास शिविर लगाया गया जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को किया गया। इस अवसर पर योगपीठ पतांजलि हरिद्वार से योग शिक्षक सुरेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे एवं विभिन्न योग क्रियाएं करवाई गई। एसजेवीएनएल के उप महाप्रबंधक बी के पांडे एवं पंचायत प्रधान ज्योतिका भी योग शिविर में मौजूद रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डोमेहर में हिंदी प्रवक्ता लायक राम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को महर्षि पतांजलि के अष्टांगयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अष्टांगयोग के आठ अंग यम, नियम, आसन्न, प्राणायाम, प्रतिहार, ध्यान, धारणा तथा समाधि की हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्हें प्रतिदिन करने से हमारा तन एवं मन स्वस्थ एवं स्वच्छ रहता है। उधर नागरिक चिकित्सालय सुन्नी के प्रांगण में सुबह 5.30 से सात बजे तक योग शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक संस्था ममता द्वारा आयोजित योग शिविर में संस्था के सदस्यों, अस्पताल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को योग गुरु आकृति ने विभिन्न योग क्रियाएं सिखाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App