सुबाथू छावनी को उपतहसील की मांग ने पकड़ा तूल

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

सुबाथू —सुबाथू छावनी को उपतहसील का दर्जा देने के लिए अब एक नई पहला शुरू हो गई है। ‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपने के बाद सुबाथू छावनी के सदस्यों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। सुबाथू को उपतहसील का दर्जा मिलने की मांग ने अब तूल पकड़ लिया है। सुबाथू को उपतहसील का दर्जा मिले इसके लिए अब छावनी परिषद सुबाथू के निर्वाचित सदस्य आगे आ गए है। बुधवार को विशेष योग कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डा. राजीव सहजल को छावनी सदस्यों ने उपतहसील को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में छावनी हास्पिटल में प्रदेश सरकार द्वारा दवाई उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है। वहीं सुबह सुबाथू से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बस, जो पिछले कई समय से बंद है उस बस को भी चलाने की मांग की है। सदस्यों ने ज्ञापन के जरिए मंत्री सहजल को अवगत करवाया है कि सुबाथू छावनी आसपास की कई पंचायतों के 20 से 25 हजार लोगों के लिए यह केंद्र स्थान पड़ता है। वहीं इन हजारों लोगों को तहसील से संबंधित कार्यों के लिए सोलन, कसौली व कुठाड़ का लंबा सफर तय करना पड़ता है, जिसका लोगों के समय और जब दोनों पर काफी असर पड़ता है। अगर ऐसे में सुबाथू छावनी को उपतहसील का दर्जा मिलता है तो इसका फायद सुबाथू सहित आसपास की कई पंचायतों को मिलेगा। सुबाथू छावनी आसपास की दस पंचायतों का केंद्र बिंदु है। देलगी पंचायत के उपप्रधान संजय कुमार, भारती के उपप्रधान मीना राम, शडि़याणा की प्रधान निमला कुमारी, ककरहट्टी के उपप्रधान दीपक कुमार, जाडला के उपप्रधान प्रेम ठाकुर, हरिपुर के प्रधान पंकज, जबल जमरोट के उपप्रधान गोविंदा ठाकुर, पट्टाबरौरी की प्रधान प्रोमिला कौशल, जड़ली के प्रधान रोशन शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सुबाथू को उपतहसील का दर्जा जल्द दिया जाना चाहिए। वहीं सुबाथू सभी पंचायतों के लिए एक केंद्र स्थान है।  छावनी पार्षद मनीष गुप्ता ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार सुबाथू सहित कई पंचायतों के हजारों उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सुबाथू को उपतहसील का दर्जा देती है तो छावनी परिषद व छावनी के सदस्य भी उनके लिए हर सहयोग करने के लिए तैयार है। मनीष गुप्ता ने बताया कि सुबाथू में उपतहसील के भवन की व्यवस्था के लिए आने वाली बोर्ड बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस बारे में मंत्री डा. राजीव सहजल ने छावनी सदस्यों को उपतहसील की मांग पर सकरात्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App