सेब सीजन…फागू में मेन कंट्रोल रूम

By: Jun 14th, 2018 12:05 am

 शिमला —बरसात शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन ने सेब सीजन को सफल बनाने व बागबानों के हित के लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बुधवार को बचत भवन शिमला में सेब सीजन की पूर्व तैयारियों के लिए बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला के बागवान संगठनों, विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों के पदाधिकारियों और जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान अमित कश्यप ने बताया कि इस वर्ष सेब सीजन के दौरान लगभग 98 लाख सेब पेटी उत्पादन का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान ढुलाई की दरें सभी उपमंडलाधिकारियों द्वारा, विभिन्न बागवान संगठनों और ट्रांसपोर्ट यूनियनों से समन्वय के बाद निर्धारित की जाएंगी ओर सभी उपमंडलाधिकारी इस बारे में 10 दिन के भीतर उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 15 जुलाई से 31 अक्तूबर तक फागू में मुख्य नियंत्रक कक्ष खोला जाएगा। नारकंडा, खड़ापत्थर, नैना (बलग के पास) फेडजपुल व कुड्डु और रामपुर में संबंधित एसडीएम द्वारा सब कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। सेब की ढुलाई वाले ट्रकों के चालकों व क्लीनरों के पहचान-पत्र बनाए जाएंगे और इसके लिए 150 रुपए की फीस निर्धारित की गई है। पिकअप वाहन के ड्राइवरों के लिए यह राशि 100 रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने एपीएमसी को निर्देश दिए कि संबंधित एसडीएम के समन्वय के साथ कार्य करेंगे और बागबानों से किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सख्त मापदंड अपनाए जाएंगे। उन्होंने एचपीएमसी और हिमफैड को बागबानों के लिए पर्याप्त संख्या में गुणवत्ता वाले कार्टन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। पड़ोसी राज्यों से सेब ढुलाई के लिए आने वाले ट्रकों को गुड्स टैक्स से छूट का मामला सरकार के समक्ष रखा गया है और हर वर्ष सरकार द्वारा पहली अगस्त से 31 अक्तूबर तक इस कर में छूट प्रदान की जाती है। समीक्षा बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा कि सेब सीजन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में 30-30 जवानों की तैनाती की जाएगी ओर 100 से अधिक जवान यातायात व्यवस्था के लिए तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने बागबानों से आह्वान किया कि यदि सेब खरीददार के बारे में उन्हें जरा सा भी संदेह हो तो वह तुरंत सूचना दें।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App