स्कूलों में छात्रों ने किया योग

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

श्रीचामुंडा जी –  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल में भी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी  छात्रों व शिक्षकों ने योग किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को योग के महत्त्व पर जानकारी दी। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों कुलदीप, रमेश चौधरी व मस्त राम ने बच्चों को योगासन करवाए। कार्यक्रम में वंदना शर्मा, बलदेव, अमित राज कुमार, यशपाल, पूनम, मंजु महाजन, किरण ठाकुर, मीनाक्षी, कल्पना, मोनिका, रमना, वंदना अवस्थी, स्वाति और विजय कुमार आदि शिक्षकों ने भी भाग लिया।

गगल — डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तियारा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रार्थना सभा के पश्चात स्कूल के प्रांगण में छात्रों तथा अध्यापकों ने योग के विभिन्न आसन किए। शारीरिक अध्यापक अजय चौधरी ने बच्चों को सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपालभाती, ताड़आसन, वज्रासन, शव आसन इत्यादि आसनों को करने को सही विधियों से अवगत करवाया।

शाहपुर — अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवशक्ति मंदिर झुल्लाड़ में योगासन किए गए, जिसमें गांव के करीब 50 महिला-पुरुष, बच्चों ने भाग लिया। योग शिक्षक रणजीत गुलेरिया ने इस अवसर पर विभिन्न योगासन करवाए तथा उनके लाभ बारे लोगों को जानकारी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App