हमीरपुर में 689 को मिलेगा अपना घर

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर  —केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में हमीरपुर के 689 परिवार को शामिल करने की सिफारिश की गई है। केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद ही इन्हें इस महत्त्वकांक्षी योजना का लाभ मिलेगा। फिलहाल जिला भर से सैकड़ों लोगों ने स्वयं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ का पात्र बताया है। अगर सरकार से मंजूरी मिली, तो इन परिवारों को योजना के तहत पक्का मकान नसीब होगा। फिलहाल प्रोपोजल बनाकर राज्य सरकार को भेजी गई है। राज्य सरकार द्वारा मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के समक्ष भेजा जाएगा। यहां से फाइनल अपू्रवल मिलेगी। बताया जा रहा है कि एक सर्वे के अनुसार चयनित परिवारों को अब तक इसका लाभ मिल रहा था। अब इनकी संख्या नाममात्र ही रह गई है।  ऐसे में विभाग ने योजना के लाभ के लिए आवेदन मांगे थे। पंचायत स्तर से स्कीम के लाभ को आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिलाभर में अगामी पांच वर्षों के लिए केंद्र सरकार से लाभार्थियों के नामों को स्वीकृति मिलेगी। इनमें से जिन नामों को स्वीकृति मिलेगी, उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से आवास निर्माण को एक लाख 30 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जिलाभर की पंचायतों ने इन नामों को डीआरडीए के पास भेज दिया है। वहीं, जिन पंचायतों से लाभार्थियों के नाम विभाग के पास नहीं पहुंचे हैं, वह भी जल्द ही विभाग के पास नाम भेजेंगी। जिला के कुल छह ब्लॉकों में से सबसे ज्यादा लाभार्थियों के नाम नादौन ब्लॉक से 264, बमसन से 252, सुजानपुर से 89, बड़सर से 46, बिझड़ी से 46, हमीरपुर से 33 और भोरंज ब्लॉक से पांच लाभार्थियों के नाम आए हैं। अभी भोरंज ब्लॉक की कुछ पंचायतों से नाम आना शेष हैं। नाम आते ही उन्हें स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक डीआरडीए सुनील चंदेल का कहना है कि जिलाभर की पंचायतों से 689 लाभार्थियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राप्त हुए हैं। कुछ पंचायतों से नाम आना बाकी हैं। नाम आने के बाद उन्हें स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इन लाभार्थियों में से केंद्र सरकार जिन पात्र नामों को स्वीकृति देगी उन्हें आवास के लिए एक लाख 30 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App