हिल्सक्वीन और क्लीन

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

शिमला —स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला को 144वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सर्वेक्षण में पूरे देश से 4203 शहरों का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें शिमला शहर को 144वां स्थान मिला है। इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में शिमला को 73 शहरों में से 27वां स्थान हासिल हुआ था। शिमला का सर्वेक्षण पिछले 36.98 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में 434 शहरों के सर्वेक्षण में शिमला को 47वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस सर्वेक्षण में शिमला की प्रतिशतता 10.82 प्रतिशत रही थी, लेकिन 2018 में जो स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ है उसमें शिमला ने 2016 व 2017 के मुकाबले इस बार काफी सुधार किया है। यहां बताते चलें कि हाल ही में शहरी विकास विभाग की स्वच्छता रैंकिंग में शिमला बुरी तरह से पिछड़ा था। केंद्र सरकार की ओर से जारी रैकिंग में शिमला को पहले 100 शहरों में भी स्थान नहीं मिला था, जबकि उससे पूर्व देशभर में 47वां रैंक हासिल किया था। इससे पहले वर्ष 2014 में जो स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था, उसमें शिमला को 14वां पायदान प्राप्त हुआ था, लेकिन 2016-17 में प्रतिशतता में कुछ गिरावट आई थी। वर्ष 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण परिणाम में शिमला शहर को 4203 शहरों में 144वां स्थान मिला है। इसमें पूर्व के मुकाबले स्वच्छता में सुधार हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App